जाते जाते हर किसी को रुला गए बप्पी दा, अंतिम सफर का ये Video याद दिला रहा उनके गीत

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी दा का अंतिम संस्कार पवनहंस श्मशान घाट पर हुआ। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। फूलों से सजे ट्रक में बप्पी दा की पार्थिव देह रखी गई। ट्रक के सामने उनकी एक बड़ी से तस्वीर लगाई गई।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी दा का अंतिम संस्कार पवनहंस श्मशान घाट पर हुआ। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। फूलों से सजे ट्रक में बप्पी दा की पार्थिव देह रखी गई। ट्रक के सामने उनकी एक बड़ी से तस्वीर लगाई गई। आपको बता दें कि 69 साल की उम्र में बप्पी दो का निधन हो गया। बप्पी दा के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। बप्पी दा को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। पत्नी और बेटी का इस दौरान रो रोकर बुरा हाल था। 

Related Video