लॉकडाउन में अचानक अजय देवगन के घर पहुंचा उनका बॉडीगार्ड तो पीएम मोदी ने की तारीफ
लॉकडाउन की वजह से सबकुछ बंद पड़ा है और स्टार्स अपने घरों में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में अजय देवगन को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड मिल गया। उनके इस नए बॉडीगार्ड का नाम है सेतु और अपने इस बॉडीगार्ड का उन्होंने वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है।
मुंबई. लॉकडाउन की वजह से सबकुछ बंद पड़ा है और स्टार्स अपने घरों में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में अजय देवगन को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड मिल गया। उनके इस नए बॉडीगार्ड का नाम है सेतु और अपने इस बॉडीगार्ड का उन्होंने वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। एक्टर के इस वीडियो की पीएम ने तारीफ भी की है। दरअसल, कोरोना के खिलाफ में जंग में सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। ऐसे में इससे लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप बनाया गया है, जिसका प्रमोशन अजय देवगन कर रहे हैं और लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसे सरकार ने पूरे 130 करोड़ जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया है। सरकार का यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। इस वीडियो के जरिए अक्षय ने लोगों को यही बताने की कोशिश की है कि यह ऐप इस महामारी में हमारे लिए कितना मददगार है, जो हमारे साथ-साथ हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए हर जरूरी जानकारी हम तक पहुंचा सकता है।
अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी। अभी डाउनलोड करें।' इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भी टैग किया है। अजय देवगन का यह वीडियो देखकर पीएम नरेन्द्र मोदी खुद को इसकी तारीफ करने से रोक नहीं रोक पाए हैं। मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारे पूरे परिवार और देश को भी कोरोना से बचाता है।'