ब्रेकअप के बाद इवेंट में फफक फफक कर रोई एक्ट्रेस तो ऑडियंस ने बजाई तालियां

टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड में अपना लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस सना खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद फफक फफक कर रोती हुई नजर आ रही हैं।

Share this Video

मुंबई. टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड में अपना लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस सना खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद फफक फफक कर रोती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, हाल ही में अपनी आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए गई थीं। इसी दौरान वो सभी को थैंक्यू कहते वक्त फफक-फफक कर रो पड़ीं। सना ने खुद को संभालने की कोशिश तो की लेकिन वो कंट्रोल नहीं कर सकीं। उनके साथ स्टेज पर वेब सीरीज से जुड़े कई और एक्टर्स और मेकर्स खड़े हुए थे। सभी ने उन्हें दिलासा दी। इसके साथ ही ऑडियंस ने उनका हौंसला और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए तालियां बजाई। वहीं, वेब सीरीज की टीम में ही मौजूद किसी शख्स ने पूरी सिचुएशन संभाली और कहा, 'कोई बात नहीं, हम सभी इंसान हैं, हो जाता है।' सना खान का ब्वॉयफ्रेंड के साथ हाल ही में ब्रेकअप हुआ और इसके बाद अब एक्ट्रेस मेल्विन पर कई आरोप भी लगाए हैं। इसके साथ ही सना खान ने कहा था कि वो डिप्रेशन में भी चली गई थीं। 

Related Video