Funny: 3.5 मिनट के वीडियो में देखें महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद के हालात
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिलाकर पूरा सियासी खेल ही पलट दिया।
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही जद्दोजहद के बीच शनिवार सुबह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पूरी सियासत को पलट दिया। एनसीपी के नेता अजित पवार ने शनिवार को अपने चाचा और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ विद्रोह करते हुए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार बनने की संभावनाओं के बीच बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और खुद उप मुख्यमंत्री बन गए। अजित पवार के इस कदम से न सिर्फ चाचा शरद पवार को झटका लगा, बल्कि सीएम की कुर्सी के सपने देख रहे उद्धव ठाकरे भी हैरान रह गए। उद्धव ने पहले तो बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ा और जब सीएम बनने की बारी आई तो रातोंरात दांव ही उलटा पड़ गया। ऐसी सिचुएशन में बॉलीवुड के कुछ गाने बिल्कुल फिट बैठते हैं। साढ़े तीन मिनट के वीडियो में देखें महाराष्ट्र के सियासी हालात।