कोरोना योद्धाओं को युवाओं ने किया सलाम, गाया 'इंशा हैं इंशा ही रहें' सॉन्ग

कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार इस पर रोकथाम पाने के लिए तमाम कोशिशों में लगी हुई है। लोगों के साथ-साथ देश का प्रशासन और डॉक्टर्स इससे लड़ रहे हैं और सभी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। ऐसे में लोग कोरोना वॉरियर्स के जज्बें को अपने तरीके से सलाम कर रहे हैं।

/ Updated: Apr 23 2020, 05:21 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार इस पर रोकथाम पाने के लिए तमाम कोशिशों में लगी हुई है। लोगों के साथ-साथ देश का प्रशासन और डॉक्टर्स इससे लड़ रहे हैं और सभी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। ऐसे में लोग कोरोना वॉरियर्स के जज्बें को अपने तरीके से सलाम कर रहे हैं। अब कुछ युवाओं द्वारा कोरोना योद्धाओं को सलाम किया गया है और उन्होंने उनके लिए गाना 'इंशा हैं इंशा ही रहें' भी गाया है। ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल है। इसके बोल धनंजय सिंह मासूम ने लिखे हैं, जबकि आवाज दीप्ति मिश्रा, रिपुल शर्मा और मौमिता दास शर्मा ने दी है। इस वीडियो के साथ सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे उन्होंने किसी स्टूडियों इकट्ठा होकर नहीं गाया है बल्कि सरकार के आदेशों को मानते हुए लॉकडाउन का पालन किया और सभी ने घर से ही अपने-अपने बोल को गाया है। इसके साथ ही एक अच्छी बात और है कि इस वीडियो से उनका किसी भी तरह का लाभ कमाने का उद्देश्य नहीं है।