छोटी सी उम्र में बडा़ कारनामा, 5 साल के बच्चे ने बनाई टीम कोरोना के लिए इकट्ठा किए लाखों रुपये

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाया था। एक पांच साल के बच्चे ने कोरोना काल में मिसाल पेश की है। 5 साल के बच्चे अनीश्वर कुंचला ने 3200 किमी साइकिल चलाकर लोगों के भले के लिए फंड इंकट्ठा किया है। 

/ Updated: Jul 30 2020, 11:13 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाया था। एक पांच साल के बच्चे ने कोरोना काल में मिसाल पेश की है। 5 साल के बच्चे अनीश्वर कुंचला ने 3200 किमी साइकिल चलाकर लोगों के भले के लिए फंड इंकट्ठा किया है। कोरोना राहत कोष के लिए बच्चे ने साइकिल के माध्यम से 3.7 लाख रुपए का फंड इकट्ठा किया। 27 मई के दिन उन्होंने एक अभियान शुरू किया था। इसका नाम था Little pedallers Aneesh and his friends, इस अभियान में उनके साथ 60 अन्य दोस्तों ने भी हिस्सा लिया था।