जितना आप सोच रहे हैं उतना ही आसान है CBI ऑफीसर बनना, बस जरूरी है ये एक चीज

वीडियो डेस्क। CBI ऑफिसर(CBI officer) बनने के लिए दो प्रोसेस हैं। पहली SSC के द्वारा और दूसरी Deputation के द्वारा। Deputation का मतलब होता है कि अगर आप केंद्र या राज्य की पुलिस या किसी अन्य महत्वपूर्ण सर्विस में हैं तो आप CBI में जा सकते हैं। CBI ऑफिसर बनने के लिए जरूरी SSC की CGL परीक्षा पास करना। 

/ Updated: Aug 10 2020, 09:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। CBI ऑफिसर(CBI officer) बनने के लिए दो प्रोसेस हैं। पहली SSC के द्वारा और दूसरी Deputation के द्वारा। Deputation का मतलब होता है कि अगर आप केंद्र या राज्य की पुलिस या किसी अन्य महत्वपूर्ण सर्विस में हैं तो आप CBI में जा सकते हैं। CBI ऑफिसर बनने के लिए जरूरी SSC की CGL परीक्षा पास करना। CGL का एग्जाम देकर आप इंस्पेक्टर बन सकते हैं। CBI ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 30 साल होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के लिए 33 और एससी/एसटी के लिए 35 साल है। सीबीआई ऑफिसर की सैलरी 40 हजार रुपये से शुरु होती है।