देश की टॉप मॉडल ने पहले प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा, IAS बन अब करेंगी देश की सेवा
वीडियो डेस्क। 4 अगस्त को यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम सामने आया है। यूपीएससी टॉपर की चर्चा हर तरफ हुई लेकिन उसके साथ ही एक नाम और भी जिसे लोगों ने नाम दिया 'ब्यूटी विद इंटेलीजेंस' का नाम दिया। ऐश्वर्या 2016 मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। ऐश्वर्या की मां ने उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर ही रखा था।
वीडियो डेस्क। 4 अगस्त को यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम सामने आया है। यूपीएससी टॉपर की चर्चा हर तरफ हुई लेकिन उसके साथ ही एक नाम और भी जिसे लोगों ने नाम दिया 'ब्यूटी विद इंटेलीजेंस' का नाम दिया। ऐश्वर्या 2016 मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। ऐश्वर्या की मां ने उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर ही रखा था। मिस इंडिया फाइनलिस्ट और यूपीएससी में 93वीं रैंक, दोनों ही बातों ने ऐश्वर्या को इंटरनेट पर लोकप्रिय कर दिया। ऐश्वर्या फेमिना 2016 में फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, 2016 में कैंपस प्रिंसेस दिल्ली का खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा 2015 में ऐश्वर्या ने फ्रेश फेस विनर दिल्ली का खिताब जीता और अब यूपीएससी में पूरे देश में 93वीं रैंक लाकर ऐश्वर्या ने ये साबित कर दिया की वे सच में कितनी होनहार हैं। आपको जानकर हैरानी होगी इस उपलब्धि को पहली ही बार में ऐश्वर्या ने अपने नाम किया। वो भी बिना किसी कोचिंग के।