6 साल के बॉबी को लाड करते दिखे धर्मेंद्र, पहले पिलाया दूध फिर प्यार से पोंछा बेटे का मुंह

मुंबई. 83 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने फॉर्महाउस से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही धर्मेंद्र ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ 6 साल के क्यूट बॉबी देोल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले धर्मेंद्र बेटे को दूध पिलाते हैं और फिर प्यार से बॉबी के चेहरे रक लगे दूध को पोंछते हैं। फिर उससे कुछ बात करके जाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला भी देखा जा सकता है। वीडियो शेयर धर्मेंद्र ने इस पर कैप्शन लिखा- 'Some beautiful memories, when Boby was a small child and there were only three bungalows in JVPD SCHEME JUHU. 🙏' बता दें कि धर्मेंद्र 83 साल के हैं और वे अपना ज्यादातर समय लोनावला स्थित फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं। 

Share this Video

मुंबई. 83 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने फॉर्महाउस से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही धर्मेंद्र ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ 6 साल के क्यूट बॉबी देोल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले धर्मेंद्र बेटे को दूध पिलाते हैं और फिर प्यार से बॉबी के चेहरे रक लगे दूध को पोंछते हैं। फिर उससे कुछ बात करके जाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला भी देखा जा सकता है। वीडियो शेयर धर्मेंद्र ने इस पर कैप्शन लिखा- 'Some beautiful memories, when Boby was a small child and there were only three bungalows in JVPD SCHEME JUHU. 🙏' बता दें कि धर्मेंद्र 83 साल के हैं और वे अपना ज्यादातर समय लोनावला स्थित फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं। 

Related Video