छुपते छुपाते पापा सैफ की फिल्म देखने गई सारा, लेकिन फंस गई भीड़ में, फिर ऐसे बचाया दोस्तों ने

मुंबई. फिल्म तान्हाजी शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पापा सैफ की फिल्म देखने बेटी सारा अली खान भी पहुंची। सारा फ्रेंड्स के साथ फिल्म देखने शुक्रवार को छुपते-छुपाते थिएटर पहुंची। फिल्म देखने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली भीड़ में बुरी तरह फंस गईं और उन्हें बाहर मुश्किल हो गया था। अपने बीच सारा को देख फैन्स क्रेजी हो गए। हर कोई उनके साथ अपनी सेल्फी क्लिक करवाने के उमड़ पड़ा। सारा अपनी फ्रेंड्स का हाथ पकड़कर मुश्किलों से कार कर तक पहुंची। कार में बैठने के बाद भी फैन्स से उनकी कार को चारों ओर से घेर लिया। खुद के लिए फैन्स को क्रेजी होता देख सारा चौंक गईं। इस मौके पर सारा ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहन रखा था और उनके बाल खुले थे। आपको बता दें कि फिल्म तान्हाजी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 16 करोड़ रुपए की कमाई की। 

Share this Video

मुंबई. फिल्म तान्हाजी शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पापा सैफ की फिल्म देखने बेटी सारा अली खान भी पहुंची। सारा फ्रेंड्स के साथ फिल्म देखने शुक्रवार को छुपते-छुपाते थिएटर पहुंची। फिल्म देखने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली भीड़ में बुरी तरह फंस गईं और उन्हें बाहर मुश्किल हो गया था। अपने बीच सारा को देख फैन्स क्रेजी हो गए। हर कोई उनके साथ अपनी सेल्फी क्लिक करवाने के उमड़ पड़ा। सारा अपनी फ्रेंड्स का हाथ पकड़कर मुश्किलों से कार कर तक पहुंची। कार में बैठने के बाद भी फैन्स से उनकी कार को चारों ओर से घेर लिया। खुद के लिए फैन्स को क्रेजी होता देख सारा चौंक गईं। इस मौके पर सारा ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहन रखा था और उनके बाल खुले थे। आपको बता दें कि फिल्म तान्हाजी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 16 करोड़ रुपए की कमाई की। 

Related Video