करिश्मा के भाई के रिसेप्शन में पत्नी गौरी का हाथ पकड़ जमकर नाचे शाहरुख, वायरल हुआ Video

करीना और करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बड़े बेटे अरमान जैन की शादी सोमवार को अनीशा मल्होत्रा के साथ हुई। शादी के बाद मंगलवार को कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी स्टार्स पहुंचे। 

Share this Video

मुंबई। करीना और करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के बड़े बेटे अरमान जैन की शादी सोमवार को अनीशा मल्होत्रा के साथ हुई। शादी के बाद मंगलवार को कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी स्टार्स पहुंचे। रिसेप्शन में शाहरुख खान भी पत्नी गौरी के साथ नजर आए। इस दौरान शाहरुख ने गौरी का हाथ थामकर खूब डांस किया। कपल ने 'तनु वेड्स मनु' फिल्म के गाने कभी साड्डी गली खुलके भी आया करो...पर ठुमके लगाए। डांस के बाद शाहरुख ने पत्नी को बड़े प्यार से गले लगा लिया। डांस के वक्त शाहरुख बड़ी-बड़ी मूंछों में नजर आए। सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी का डांस तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Video