प्लेटफॉर्म पर बैठे थे यात्री, अचानक धूमधड़ाका करते हुए आ पहुंची मालगाड़ी
हैरान करने वाला यह वीडियो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है। रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही ने प्लेटफॉर्म का बड़ा नुकसान करा दिया। क्षमता से अधिक माल लदा होने के कारण मालगाड़ी प्लेटफॉर्म के शेड को तोड़ते हुए चली गई।
रायगढ़, छत्तीसगढ़. आपने ट्रकों या इसी तरह के अन्य वाहनों में ओवरलोडिंग देखी होगी, लेकिन यह तो ट्रेन है। मामला रायगढ़ स्टेशन से जुड़ा है। बुधवार दोपहर जब यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे, उसी वक्त वहां से एक मालगाड़ी गुजरी। मालगाड़ी का क्या गुजरना हुआ, मानों प्लेटफॉर्म पर भूचाल-सा आ गया। ट्रेन में पेट्रोलियम कोक(पदार्थ) लदा हुआ था। वैगन में 500-500 किलो की बोरियां रखी हुई थीं। लेकिन ट्रेन ओवरलोड थी। लिहाजा ऊपर निकले सामान ने प्लेटफॉर्म का शेड उखाड़ डाला। जब तक ट्रेन गुजरती रही, शेड टूट-टूटकर गिरता रहा। धमाके की तरह आवाजें आती रहीं। यह देखकर कई यात्री को वहां से भाग खड़े हुए। माना जा रहा है कि करीब 2 टन पेट्रोलियम कोक प्लेटफॉर्म पर बिखर गया। हालांकि कुछ देर बाद मालगाड़ी को रोक दिया गया। बाद में उसे निकाला गया। उल्लेखनीय है कि इस तरह के पदार्थ को खुले में ले जाने की मनाही है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सख्त नियम है। कहा जा रहा है कि लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। स्टेशन मास्टर पीके राउत ने कहा कि बोरियों की ऊंचाई ज्यादा होने से वो शेड से टकराईं।