जब 25 फीट की ऊंचाई से सीधे फर्श पर गिरी थी बच्ची, जानें अब नया क्या


रायपुर के रेडियंट वे स्कूल में 12 नवंबर को रस्सी टूटने से फर्श पर गिरकर घायल हुई प्राइमरी क्लास की बच्ची के मामले में अब जाकर सरकार जागी है। पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों की शिकायत पर गृह विभाग ने जांच के निर्देश दिए हैं।
 

/ Updated: Jan 15 2020, 04:54 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रायपुर. छत्तीसगढ़. यह मामला तो आपको याद ही होगा! 12 नवंबर को रायपुर के रेडियंट वे स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्राइमरी क्लास की एक बच्ची रस्सी टूटने पर 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में स्कूल मैनेजमेंट पर केस दर्ज किया था। जबकि इस मामले में सीधे तौर पर गलती सामने आई थी। पुलिस की जांच से नाराज परिजनों की गुहार पर अब गृह विभाग ने DGP को जांच के निर्देश दिए हैं। घायल बच्ची 4th क्लास की स्टूडेंट है। पालक संघ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गृह विभाग में शिकायत की थी। स्कूल में 1800 बच्चे पढ़ते हैं। वहीं कैम्प में उस वक्त 400 बच्चे मौजूद थे। पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर समीर दुबे और प्रिंसिपल भावना दुबे के मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था।