लॉकडाउन में धवन को हफ्तों से नसीब नहीं हुआ जिम, घर की बालकनी में कर रहे पोछा ट्रेनिंग

 घर में कैद धवन को अब अपनी फिटनेस की चिंता हो रही है। इसी वजह से उन्होंने पोछा ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक वाइपर की मदद से एक्सरसाइज कर रहे हैं। इससे पहले भी वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर धवन अपने बेटे के साथ दौड़ते नजर आए थे।

Share this Video

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन लॉकडाउन में पोछा ट्रेनिंग करने पर मजबूर हैं। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुस भारत सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए परे देश को लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है। शिखर धवन को भी इसी वजह से घर के अंदर रहना पड़ा रहा है। घर में कैद धवन को अब अपनी फिटनेस की चिंता हो रही है। इसी वजह से उन्होंने पोछा ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक वाइपर की मदद से एक्सरसाइज कर रहे हैं। इससे पहले भी वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर धवन अपने बेटे के साथ दौड़ते नजर आए थे।

Related Video