बेटे की याद में इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या, कहा- जल्द घर वापस लौटना चाहता हूं

हार्दिक अपने बेटे को लेकर इमोशनल हो गए। बेटे को लेकर पूछे गए सवाल पर हार्दिक ने कहा कि 'बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव बेहतरी के लिए है। पंड्या ने कहा कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं'।

/ Updated: Nov 28 2020, 11:15 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

स्पोर्टस डेस्क : सिडनी में खेले गए तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से मात दी। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और 76 गेंदो में 90 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक अपने बेटे को लेकर इमोशनल हो गए। बेटे को लेकर पूछे गए सवाल पर हार्दिक ने कहा कि 'बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव बेहतरी के लिए है। पंड्या ने कहा कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं'। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने जब घर छोड़ था तब वह 15 दिन का था। जब मैं लौटूंगा तब वह चार महीने का हो चुका होगा। मेरे लिए चीजें बदल गई हैं लेकिन यह बदलाव अच्छे के लिए हुआ है। अगस्त्य का जन्म मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है।’