पंजाब के वोटर्स को चाहिए भुक्की? 80 साल के बुजुर्ग ने कांग्रेस MLA से कहा- भुक्की दा हल करवा दो, Video
संगरूर जिले की धुरी सीट इस चुनाव में हॉट सीट है। यहां से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के सिटिंग विधायक दलवीर गोल्डी ताल ठोंक रहे हैं। दलवीर बीते रोज एक गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे।
संगरूर। पंजाब विधानसभा चुनाव में नशा का मसला खूब गरमा रहा है। भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी तक इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस की घेराबंदी कर रही है। लेकिन, पंजाब में नशा का कारोबार किस कदर अपनी जड़ें जमा चुका है, इसका अंदाजा सोमवार को वायरल एक वीडियो को देखकर लगाई जा सकता है। संगरूर जिले की धुरी सीट पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक दलवीर गोल्डी एक गांव में वोट मांगने गए तो एक बुजुर्ग ने उनके सामने अजीब मांग रख दी, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया और हंसने लगे। कुछ लोगों ने तालियां बजाकर बुजुर्ग की मांग का स्वागत किया।
संगरूर जिले की धुरी सीट इस चुनाव में हॉट सीट है। यहां से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के सिटिंग विधायक दलवीर गोल्डी ताल ठोंक रहे हैं। दलवीर बीते रोज एक गांव में चुनाव प्रचार करने गए। वहां से एक बुजुर्ग ने माइक हाथ में लिया और विधायक गोल्डी से कहा कि एमएलए साब हम आपसे कुछ नहीं मांग रहे हैं। गोलियां खा रहे हैं। बस, भुक्की का इंतजाम करवा दीजिए। भुक्की यानी चूरा पोस्त का नशा पंजाब में आम हो गया है।
पंजाब चुनाव में नशा रहता है हमेशा मुद्दा
- सीएम चरणजीत चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू नशे को लेकर कार्रवाई का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स का केस दर्ज करवाया और इसे सरकार की उपलब्धि बताया है। इससे पहले 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशा खत्म करने की कसम तक खाई थी।
- इस बार चुनाव आयोग ने भी नशे के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जनवरी में आचार संहिता लगने के बाद अब तक करीब 335 करोड़ का नशा पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने राज्य में 312.81 का ड्रग्स और 23.09 करोड़ की 40.75 लीटर शराब बरामद की है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब चुनाव: BJP ज्वाइन करने वाली एक्ट्रेस माही गिल का पहला रिएक्शन, महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात