IPL 2020 : बेंगलुरु को हराकर प्ले-ऑफ में पहुंची दिल्ली, एक्सपर्ट ने बताया किन वजहों से हारी कोहली की टोली

IPL के 13वें सीजन के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली प्ले-ऑफ में क्वालिफाई करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हार के बाद भी बेंगलुरु प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई और वह नंबर-3 पर काबिज है। अब 5 नवंबर को क्वालिफायर-1 में उसका दिल्ली का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। अबु धाबी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 153 रन का टारगेट दिया था। RCB के 152 रनों के जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। अजिंक्य रहाणे ने लीग में अपनी 28वीं फिफ्टी लगाते हुए 60 रन बनाए। शिखर धवन ने लीग में अपनी 40वीं फिफ्टी पूरी की और 54 रन की अहम पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं, बेंगलुरु के शाहबाज अहमद को 2, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। मध्य प्रदेश पुलिस टीम के कप्तान केजी शर्मा ने बताया किन वजहों से हारी  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।

/ Updated: Nov 03 2020, 10:15 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

IPL के 13वें सीजन के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली प्ले-ऑफ में क्वालिफाई करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हार के बाद भी बेंगलुरु प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई और वह नंबर-3 पर काबिज है। अब 5 नवंबर को क्वालिफायर-1 में उसका दिल्ली का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। अबु धाबी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 153 रन का टारगेट दिया था। RCB के 152 रनों के जवाब में दिल्ली ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। अजिंक्य रहाणे ने लीग में अपनी 28वीं फिफ्टी लगाते हुए 60 रन बनाए। शिखर धवन ने लीग में अपनी 40वीं फिफ्टी पूरी की और 54 रन की अहम पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं, बेंगलुरु के शाहबाज अहमद को 2, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। मध्य प्रदेश पुलिस टीम के कप्तान केजी शर्मा ने बताया किन वजहों से हारी  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।