कोयले की दलाली में हाथ काले करना पुलिसवालों को पड़ गया भारी, CM ने देख लिया वीडियो
कोयला तस्कर से वसूली करना एक होमगार्ड जवान को भारी पड़ा गया। रिश्वत लेता वीडियो जैसे ही मुख्यमंत्री तक पहुंचा, जवान पर गाज गिर गई।
धनबाद, झारखंड. आज की गई गलती का खामियाजा कभी भी भुगतना पड़ सकता है। यह सिर्फ भ्रम है कि अगर आज नहीं पकड़े गए, तो बच गए! इस मामले में डेढ़ साल बाद एक होमगार्ड जवान को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। मामला कोयला तस्कर से रिश्वत लेने से जुड़ा हुआ है। जोरापोखर थाने के इंस्पेक्टर के बॉडीगार्ड होमगार्ड जवान भगवान सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। इमसें वो किसी कोयला तस्कर को रोककर पैसा वसूल रहा था। मामला करीब डेढ़ साल पुराना है, लेकिन यह वीडियो धनंजय मंडला नामक शख्स ने अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट किया था। यह देखकर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया। वहीं इंस्पेक्टर से जवाब तलब किया गया है। अब इस मामले की जांच कराई जा रही है।