Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 'अनाज वाले बाबा' चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोनभद्र निवासी बाबा अमरजीत ने अपने सिर पर फसलें उगाकर विश्व शांति और हरियाली का संदेश दिया है।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर तैयारी जारी है। इस आयोजन की आधिकारिक शुरुआत 13 जनवरी से होगी। हालांकि इससे पहले ही कुम्भ क्षेत्र में साधु-संतों का आगमन शुरू हो चुका है। इस बार कुम्भ क्षेत्र में "अनाज वाले बाबा" सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। दरअसल अनाज वाले बाबा का असली नाम अमरजीत है। यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के मारकुंडी क्षेत्र के निवासी हैं। बाबा अपने अनोखे हठयोग से विश्व शांति और हरियाली का संदेश दे रहे हैं। बाबा ने अपने सिर पर गेहूं, बाजरा, चना जैसी फसलें उगा रखी हैं, जो उनकी खास पहचान बन चुकी हैं।
Read more Articles on