4 लोगों ने कोरोना को हराया, डॉक्टर और नर्सो ने ताली बजाकर किया डिस्चार्ज

मध्य प्रदेश में सोमवार कोरोना संक्रमण के 73 मामले आए। इनमें से भोपाल में 32, ग्वालियर-चंबल संभाग में 18, बुरहानपुर में 10, सागर में 7, उमरिया में 3, नीमच में 2, जबकि शहडोल में 1 केस मिला। वहीं, दतिया में कोरोना से पहली मौत हुई। भोपाल में राजभवन के कैम्पस में रहने वाले कर्मचारी के बेटे की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 

/ Updated: May 25 2020, 08:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में सोमवार कोरोना संक्रमण के 73 मामले आए। इनमें से भोपाल में 32, ग्वालियर-चंबल संभाग में 18, बुरहानपुर में 10, सागर में 7, उमरिया में 3, नीमच में 2, जबकि शहडोल में 1 केस मिला। वहीं, दतिया में कोरोना से पहली मौत हुई। भोपाल में राजभवन के कैम्पस में रहने वाले कर्मचारी के बेटे की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राजधानी में सेना के ईएमई सेंटर से भी एक पॉजिटिव मिला है। उधर, चिरायु अस्पताल से सुबह 14 मरीजों की छुट्‌टी की गई। वहीं सीधी मे 4 लोगों ने  कोरोना को हराया और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। डॉक्टर और नर्सो ने ताली बजाकर और  फूल देकर उन्हे अपने घर के लिए विदा किया ।