स्ट्रेचर नहीं मिला तो 57 साल के ASI घायलों को पीठ पर लादकर दौड़ पड़े, ऐसी की मदद अब हो रही तारीफ
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के जबलपुर से पुलिसकर्मियों की बहादुरी का वीडियो सामने आया है, जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। दरअसल, मंगलवार को जबलपुर से 35 किमी दूर घुघरी गांव के पास लोडिंग वाहन खाई में पलट गया था। इसमें 36 मजदूर सवार थे। 27 बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के लोग शामिल थे। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जाना था, लेकिन स्ट्रेचर कम पड़ गए। ऐसे में चरगवां थाने के एएसआई संतोष सेन ने हिम्मत दिखाते हुए घायलो को कंधे पर उठाकर मेडिकल कॉलेज की कैजुअल्टी तक पहुंचाया। साथी पुलिसकर्मियों ने भी उनका पूरा साथ दिया और अन्य घायलों को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
संतोष सेन ने एक हाथ नहीं करता है काम
57 साल के एएसआई संतोष सेन का एक हाथ कुछ साल पहले एनकाउंटर के दौरान खराब हो चुका है। इसके बाद भी उसने घायलों की पीड़ा महसूस करते हुए उन्हें पीठ पर लाद कर वार्ड तक पहुंचाने में जी जान लगा दिया। 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए। वाहन में 12 वर्ष की उम्र से लेकर 60 वर्ष की वृद्ध महिलाएं और पुरुष सवार थे। सभी कोहला से शहपुरा मटर तोड़ने जा रहे थे।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के जबलपुर से पुलिसकर्मियों की बहादुरी का वीडियो सामने आया है, जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। दरअसल, मंगलवार को जबलपुर से 35 किमी दूर घुघरी गांव के पास लोडिंग वाहन खाई में पलट गया था। इसमें 36 मजदूर सवार थे। 27 बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के लोग शामिल थे। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जाना था, लेकिन स्ट्रेचर कम पड़ गए। ऐसे में चरगवां थाने के एएसआई संतोष सेन ने हिम्मत दिखाते हुए घायलो को कंधे पर उठाकर मेडिकल कॉलेज की कैजुअल्टी तक पहुंचाया। साथी पुलिसकर्मियों ने भी उनका पूरा साथ दिया और अन्य घायलों को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
संतोष सेन ने एक हाथ नहीं करता है काम
57 साल के एएसआई संतोष सेन का एक हाथ कुछ साल पहले एनकाउंटर के दौरान खराब हो चुका है। इसके बाद भी उसने घायलों की पीड़ा महसूस करते हुए उन्हें पीठ पर लाद कर वार्ड तक पहुंचाने में जी जान लगा दिया। 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए। वाहन में 12 वर्ष की उम्र से लेकर 60 वर्ष की वृद्ध महिलाएं और पुरुष सवार थे। सभी कोहला से शहपुरा मटर तोड़ने जा रहे थे।