सांसें रोक कर देखिए यह वीडियो, कैसे ट्रेन के नीचे दुबका पड़ा रहा एक शराबी

यह वीडियो दिल थामकर देखिएगा! नशे में झूमते हुए एक शराबी ट्रेन पकड़ने के चक्कर में सीधे पटरी और प्लेटफॉर्म के गैप में जा गिरा। इससे पहले कि उसे कुछ समझ आता, सिर के ऊपर से ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजरने लगी। यह दिल दहलाने वाला मंजर मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।

Share this Video

भोपाल. दिल दहलाने वाला यह वीडियो मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन का है। घटना 11 नवंबर की रात 11.30 बजे की है। गाड़ी संख्या-12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आकर रुकी थी। ट्रेन का यहां 2 मिनट का स्टापेज था। जैसे ही ट्रेन यहां से निकलने लगी, एक शराबी झूमते हुए पहुंचा। वो चलती ट्रेन में चढ़ने लगा, लेकिन बैलेंस बिगड़ गया। शराबी सीधे गैप से पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा। गनीमत रही कि शराबी बगैर हिले-डुले लेटे रहा। लोग चिल्लाए, तो पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। लेकिन जब तक गाड़ी रुकी, तब तक 6 बोगियां निकल चुकी थीं। हालांकि शराबी को सिर्फ मामूली खरोंच आईं। बताते हैं कि प्लेटफॉर्म-1 और ट्रेन के बीच ढाई फीट के अंतर आता है। इससे अकसर लोग गिर जाते हैं।

Related Video