इस मंदिर में देखने को मिलता है अदभुद नजारा, कथा सुनने आते हैं नागराज !

 मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित नागेश्वर धाम से मशहूर नागोताल की, जहां हर साल एक अदभुद नजारा देखने को मिलता है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित नागेश्वर धाम से मशहूर नागोताल की, जहां हर साल एक अदभुद नजारा देखने को मिलता है। यहां नागराज खुद कथा सुनने आते है। बिना किसी को परेशान किए नागराज पूरी कथा सुनते हैं और कथा पूर्ण होते ही गायब हो जाते है। हर साल कथा वाचन के वक़्त नाग राज का पहुचना तय हैं। पुजारी का दावा है कि नागराज इस जगह पर अपना डेरा तब से जमा लेते है जिस दिन से यहां कलश यात्रा निकलती है।

Related Video