सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आखिर कौन सा ऐसा लेटर मिला, जिसके बाद मचा बवाल
एमपी के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक संदिग्ध चिट्ठी मिली है। संदिग्ध चिट्ठी उर्दू में लिखी है।
वीडियो डेस्क। एमपी के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक संदिग्ध चिट्ठी मिली है। संदिग्ध चिट्ठी उर्दू में लिखी है। चिट्ठी के साथ पाउडर भी मिला है। चिट्ठी में पाउडर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रज्ञा ठाकुर के फोटो पर क्रॉस बना हुआ है। साध्वी के स्टाफ ने पत्र को संदिग्ध देखते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सांसद के घर पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने पाउडर और उर्दू में लिखे पत्र को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा
संदिग्ध पत्र मिलने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ये किसी आतंकी का हो सकता है। मैं ऐसी घटनाओं से डरने वाली नहीं हूं। मुझे पहले भी इस तरह के पत्र मिले हैं और पुलिस को इसके बारे में बताया गया था, लेकिन उन्होंने कभी कोई कार्रवाई नहीं की. यह राष्ट्र के दुश्मनों की एक बड़ी साजिश है।