घोड़ी चढ़ने पर दलित दूल्हे के साथ दबंगों ने की मारपीट, दी गालियां, दुल्हन करती रही इंतजार

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के छत्तरपुर के सटई थाना क्षेत्र के छापर में एक दूल्हे को घोड़ी चढ़ना महंगा पड़ गया। अहिरवार जाति के दूल्हे को घोड़े पर बैठाकर पूरे गांव में राज फैराई की रस्म की जा रही थी। जैसे ही गांव के दबंगों को ये बात पता चली तो दबंगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के छत्तरपुर के सटई थाना क्षेत्र के छापर में एक दूल्हे को घोड़ी चढ़ना महंगा पड़ गया। अहिरवार जाति के दूल्हे को घोड़े पर बैठाकर पूरे गांव में राज फैराई की रस्म की जा रही थी। जैसे ही गांव के दबंगों को ये बात पता चली तो दबंगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दूल्हे के पिता ने बताया कि विरोध बढ़ता देख कुछ ग्रामीण भी दबंगों के साथ इकट्ठा हो गये। पहले दंबगों ने बारात को गांव से निकलने नहीं दिया और फिर परिवार समेत घोड़े वाले से भी मारपीट की। इतना ही नहीं दबंगों ने घोड़े की लागाम खींचकर दूल्हे को जमीन पर गिरा दिया। दुल्हे के परिवार ने इसकी शिकायत नजदीकी थाना सटई में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। 

Related Video