जिस दिन गांधी को फॉलो कर लें मोहन भागवत, रुक जाएगी मॉब लिंचिंगः दिग्विजय

 दिग्विजय ने कहा कि जिस दिन मोहन भागवत महात्मा गांधी का रास्ता अपना लेंगे उस दिन मॉब लींचिंग जैसे सारे अपराध रुक जाएंगे। भागवत एकजुटता का संदेश देकर एकता का पालन करेंगे उस दिन सारी समस्या खत्म हो जाएगी।

/ Updated: Oct 08 2019, 05:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल.  कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने  RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बड़ा हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा कि जिस दिन मोहन भागवत एकजुटता का संदेश देकर एकता का पालन करेंगे उस दिन सारी समस्या खत्म हो जाएगी। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जिस दिन भागवत महात्मा गांधी का रास्ता अपना लेंगे उस दिन मॉब लींचिंग जैसे सारे अपराध रुक जाएंगे। गोरतलब है कि आज सुबह नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि लींचिंग का शब्द पश्चिमी देशों से आया है और ये शब्द RSS पर थोपा जा रहा है,हम एकता का पाठ पढ़ाते हैं।