कहीं बरसे फूल..कहीं अंगारे...महाराज जब भाजपा कार्यालय में पधारे

दो दिन पहले तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपाई होने का भोपाल में जबर्दस्त जश्न मनाया गया। हालांकि, प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने उनका विरोध भी किया।

Share this Video

भोपाल, मध्य प्रदेश. दो दिन पहले तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपाई होने का भोपाल में जबर्दस्त जश्न मनाया गया। हालांकि, प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने उनका विरोध भी किया। उल्लेखनीय है कि सिंधिया ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया है। शुक्रवार को सिंधिया राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे। इससे पहले वे गुरुवार को भोपाल पहुंचे। शाम को जैसे ही सिंधिया का भोपाल आगमन हुआ, भाजपा कार्यकताओं ने उनका एयरपोर्ट पर जबर्दस्त स्वागत किया। एयरपोर्ट से करीब 12 किमी दूर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय तक सिंधिया के स्वागत में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। हालांकि सुबह नगर निगम ने कई जगहों से उनके पोस्टर हटा दिए थे। वहीं, प्रदेशभर में सिंधिया के भाजपा में जाने का विरोध भी हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बैनर-पोस्टर पर कालिख पोत दी। उनका पुतला दहन भी किया।

Related Video