शॉकिंग वीडियो: वुहान से लौटी लड़की निकली पॉजिटिव, तो गुस्से में बोली-सारे शहर में संक्रमण फैला दूंगी

यह मामला मध्य प्रदेश के खरगौन शहर का है। चीन के वुहान से करीब 1500 किमी दूर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है यह लड़की और उसका भाई। मेडिकल टीम जब उसे एम्बुलेंस में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने ले जा रही थी, तब वीडियो बनाकर दी धमकी। इसका पूरा परिवार पॉजिटिव निकला है। नताशा और उसके भाई मोहम्मद नावेद पर पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की।

Share this Video

खरगौन, मध्य प्रदेश. चीन के वुहान से लौटी 27 साल की एक मेडिकल स्टूडेंट ने वीडियो वायरल करके शहरभर में कोरोना फैलाने की धमकी दे डाली। यह लड़की और उसका भाई वुहान से करीब 1500 किमी दूर एक शहर के मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट हैं। मेडिकल टीम जब उसे एम्बुलेंस में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने ले जा रही थी, तब वीडियो बनाकर दी धमकी। इसका पूरा परिवार पॉजिटिव निकला है। नताशा और उसके भाई मोहम्मद नावेद पर पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की। बता दें कि दोनों जनवरी में वुहान से लौटे थे। उस समय भी दोनों की स्क्रीनिंग की गई थी।

बता दें कि डायवर्शन रोड निवासी नताशा (27) व उसके 21 साल के भाई मोहम्मद नावेद पिता नवाब ठेकेदार की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले इसके माता-पिता भी पॉजिटिव निकले थे। भाई-बहन को हेल्थ की टीम एम्बुलेंस से हॉस्पिटल में भर्ती कराने ले जा रही थी। इसी दौरान लड़की ने यह वीडियो वायरल किया। इस मामले पर हिंदू संगठन के दीपक कानूनगो, राजू शर्मा, राजेश बडोले, मनीष वर्मा, रवि जायसवाल और आनंद शर्मा ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद एसपी सुनील पांडेय के निर्देश पर भाई-बहन पर केस दर्ज कर लिया गया। अभी दोनों जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं। हालांकि बाद में लड़की ने दूसरा वीडियो वायरल करके माफी भी मांगी। 

Related Video