लॉकडाउन 4: व्यापारियों को मिलेगी राहत, खुलेंगी दुकानें
वीडियो डेस्क। भोपाल। 17 मई के बाद शुरू होने वाले लॉकडाउन 4.0 में शहर के लोगों और व्यापारियों को राहत देने की तैयारी है। इसके लिए शहर को छह सेक्टर कोलार, होशंगाबाद रोड, रातीबड़, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, बीएचईएल
वीडियो डेस्क। भोपाल। 17 मई के बाद शुरू होने वाले लॉकडाउन 4.0 में शहर के लोगों और व्यापारियों को राहत देने की तैयारी है। इसके लिए शहर को छह सेक्टर कोलार, होशंगाबाद रोड, रातीबड़, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, बीएचईएल और बैरागढ़ में बांटा गया है। इनकी सीमाओं को अलग से चिन्हित किया जाएगा। सभी सेक्टर में सप्ताह एक में या दो दिन जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि कौन से दिन कौन सी दुकान खुलेंगी। कंटेनमेंट एरिया में अभी भी पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।