MP में लागू होगा लॉकडाउन 5.0, सीएम ने बताया कब खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को घोषणा कि प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा। जो 1 जून से शुरू होकर 15 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा-मौजूदा स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता है, इसलिए इसको आगे तक बढ़ाया जा रहा है।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को घोषणा कि प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा। जो 1 जून से शुरू होकर 15 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा-मौजूदा स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता है, इसलिए इसको आगे तक बढ़ाया जा रहा है।कैसा होगा लॉकडाउन 5.0....हालांकि सीएम शिवराज कहा-लॉकडाउन 5.0 कैसा होगा इसकी क्या गाइडलाइन होगी, यह एक दो दिन में सब क्लीयर हो जाएगा। उन्होंने कहा-प्रदेश सरकार ने यह फैसला कोरोना के खतरे के मद्देनजर लिया है। भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहर अभी भी इस महामारी की चपेट में है। ऐसे में हम किसी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।