जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग, 8-10 लोगों की मौत-देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल (New Life Medicity Hospital) में भीषण आग लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हुई है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल (New Life Medicity Hospital) में भीषण आग लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हुई है। हालांकि डीएम ने 4 लोगों को मरने की पुष्टि की है। वहीं हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वाली संख्या बढ़ सकती है।
आग से अस्पताल पूरी तरह जल गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अस्पताल से लोगों को निकालने का काम चल रहा है। मौके पर भारी अफरा-तफरी का माहौल है। लोग अपने मरिजों की हालात की जानकारी लेने के लिए परेशान दिख रहे हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह समेत जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा समेत एसडीएम मौके पर पहुंच गए है। स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Related Video