पशुपतिनाथ मंदिर में बिना छुए ही बजती है घंटी, हैरान करने वाली है इसके पीछे की वजह
कोरोना संकट के बीच मंदिरों तो खुल गए हैं लेकिन श्रद्धालुओं को मंदिर में लगी घंटियों को बजाने की छूट नहीं दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें छूने से कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। यही वजह है कि मंदिरों में घंटे-घंटियों को कवर कर दिया गया है, जिससे कोई इन्हें छुए नहीं।
वीडियो डेस्क। कोरोना संकट के बीच मंदिरों तो खुल गए हैं लेकिन श्रद्धालुओं को मंदिर में लगी घंटियों को बजाने की छूट नहीं दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें छूने से कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। यही वजह है कि मंदिरों में घंटे-घंटियों को कवर कर दिया गया है, जिससे कोई इन्हें छुए नहीं। इस बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में एक मुस्लिम शख्स ने ऐसा घंटा लगाया है, जिसे बिना छुए भी बजाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसी तरकीब निकाली कि श्रद्धालु इस घंटे को बजा सकते हैं, वो भी बिना छुए। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक शख्स ने इसका उपाय निकाला है। इस शख्स ने एक ऐसा सेंसर बनाया है, जिससे घंटी के नीचे हाथ रखने से ही ये बजने लगती है यानी इसे छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऑटोमेटिक सेंसर मशीन को मंदसौर के नाहरू खान ने तैयार किया है। नाहरू खान ने यह मशीन मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर को दान दी है। यानी अब श्रद्धालु घंटी, बिना छुए ही बजा सकेंगे. उन्हें सिर्फ घंटी के बगल में लगे सेंसर के नीचे दूर से हाथ रखना होगा और घंटी अपने आप बजने लगेगी।