'प्लीज मामा मेरी जिंदगी बचा लीजिए'... अस्पताल में कोरोना से लड़ रहे शख्स की CM शिवराज से गुहार

वीडियो डेस्क। आपसे निवेदन है कि जिन लोगों का दिल कमजोर है वो इस वीडियो को ना देखें। ये वेदनाएं आपको झकझोर देंगी। एक युवक की राज्य के मुख्यमंत्री से गुहार है उसकी जिंदगी बचाने के लिए। जिसका इस दुनिया में उसकी बहन के अलावा कोई नहीं है। बहन कैंसर की मरीज है। शख्स का नाम अनिल साहनी है जो देवाल के अमलतास अस्पताल में पिछले 6 दिन से भर्ती। सही से इलाज ना मिल पाने के वजह से शख्स ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए संदेश शेयर किया है। वीडियो में रोता बिलखता ये शख्स सीएम से अपने इलाज के लिए गुहार लगा रहा है। सुनिए और इस दर्द को समझिए कि कैसे कोरोना आपकी जिंदगी के साथ खेल रहा है। एशिया नेट न्यूज आपसे अपील करता है प्लीज घर पर रहिए और मास्क का यूज करें। 

/ Updated: May 01 2021, 08:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। आपसे निवेदन है कि जिन लोगों का दिल कमजोर है वो इस वीडियो को ना देखें। ये वेदनाएं आपको झकझोर देंगी। एक युवक की राज्य के मुख्यमंत्री से गुहार है उसकी जिंदगी बचाने के लिए। जिसका इस दुनिया में उसकी बहन के अलावा कोई नहीं है। बहन कैंसर की मरीज है। शख्स का नाम अनिल साहनी है जो देवाल के अमलतास अस्पताल में पिछले 6 दिन से भर्ती। सही से इलाज ना मिल पाने के वजह से शख्स ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए संदेश शेयर किया है। वीडियो में रोता बिलखता ये शख्स सीएम से अपने इलाज के लिए गुहार लगा रहा है। सुनिए और इस दर्द को समझिए कि कैसे कोरोना आपकी जिंदगी के साथ खेल रहा है। एशिया नेट न्यूज आपसे अपील करता है प्लीज घर पर रहिए और मास्क का यूज करें।