'मैं देश के लिए मरता हूं, पत्नी का इलाज कहां कराऊं'... रोते हुए फौजी का Video झकझोर देगा

वीडियो डेस्क। मैं देश के लिए मरता हूं पत्नी को लेकर कहां जाऊं.... ये शब्द हैं बीएसएफ के जवान का जो 8 घंटे तक इस अस्पताल से उस अस्पताल के लिए पत्नी को गाड़ी में लिटकार भटकता रहा। पत्नी कोरोना संक्रमित है लेकिन किसी भी अस्पताल में जवान की पत्नी को इलाज नहीं मिला। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मैं देश के लिए मरता हूं पत्नी को लेकर कहां जाऊं.... ये शब्द हैं बीएसएफ के जवान का जो 8 घंटे तक इस अस्पताल से उस अस्पताल के लिए पत्नी को गाड़ी में लिटकार भटकता रहा। पत्नी कोरोना संक्रमित है लेकिन किसी भी अस्पताल में जवान की पत्नी को इलाज नहीं मिला। जवान ने अपना दुख कैमरे के सामने सुनाया। जवान हर आने जाने वाले लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था। मीडियाकर्मियों की दखल के बाद जवान की पत्नी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वीडियो एमपी के रीवा जिले का है। बीएसएफ जवान की तैनाती त्रिपुरा में है। वह चार दिन पहले ही घर छुट्टी पर आया है। घर आने पर पत्नी बीमार हुई। उसका टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Related Video