आने वाले 2 दिन के लिए मौसम वैज्ञानिक ने की भविष्यवाणी, बना रहेगा इंद्र का प्रकोप
महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद अब निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश हुई है. जबकि 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उज्जैन में भी तेज बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी।
वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद अब निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश हुई है. जबकि 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उज्जैन में भी तेज बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी। मौसम विभाग का मानना है कि इस तूफान का असर उज्जैन और इंदौर और भोपाल संभाग में ज्यादा होगा। विभाग ने तेज हवा चलने की संभावना जताई है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने की आशंका भी जताई गई है। ऐसे में सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक पंजाब और राजस्थान चक्रवात बना है जिससे एमपी में बारिश हो रही है और आने वाले 2 दिनों और तेज बारिश का अनुमान है।