क्यों खेत में काम करते नजर आए विधायक, पूछने पर दिया ये जवाब

एमपी के सागर जिले की  बंडा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक तरवर लोधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो खेत में काम करते नजर आ रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। एमपी के सागर जिले की बंडा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक तरवर लोधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो खेत में काम करते नजर आ रहे हैं। खेती किसानी से जुड़े तरवर बेहद सरल और सहज है। वो विधायक बनने केबाद भी खेत जाते है और खेती बाड़ी करते है। वीडियो में वह अपने जानवरों के लिए घास काटते हुए दिखाई दे रहे है। उनका कहना था कि मैं किसान का बेटा हूं और मैं विधानसभा चुनाव के पहले जैसा था ।आज भी वैसा ही हूं और आगे भी ऐसा ही रहूंगा। विधानसभा चुनाव के पहले जैसा था आज भी वैसा ही हूं और आगे भी ऐसा ही रहूंगा इसलिए मैंने आज गांव जाकर अपनी जानवरों के लिए बरसीम घास काटे और उनके लिए खिलाइए।

Related Video