फुटपाथ पर पढ़कर इस लड़की ने पाई नौकरी,आसमा ने साबित कर दिया जज्बा हो तो नामुमकिन कुछ नहीं
मुंबई के आजाद मैदान में अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहने वाली 17 साल की आसमा सलीम शेख की। तमाम दिक्कतों के बावजूद उन्होंने SSC की परीक्षा 40% अंकों से पास की। अब खबर ये है कि इस बच्ची को पार्ट टाइम जॉब मिल गई है, रहने के लिए घर भी।
वीडियो डेस्क। मुंबई के आजाद मैदान में अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहने वाली 17 साल की आसमा सलीम शेख की। तमाम दिक्कतों के बावजूद उन्होंने SSC की परीक्षा 40% अंकों से पास की। अब खबर ये है कि इस बच्ची को पार्ट टाइम जॉब मिल गई है, रहने के लिए घर भी। यानी अब आसमा के परिवार को सड़क पर नहीं रहना पड़ेगा। आसमा के पापा सलीम शेख सड़क किनारे नींबू शरबत बेचते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बावजूद इसके उनके पिता ने ट्यूशन लगवाया। वो कहती हैं, मैंने स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई की। मेरे पास होने से सब खुश हैं। अब मैं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहती हूं। आसमा की लगन को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह आसमा की पढ़ाई में हर संभव मदद करेंगे। अब शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक आसमा की मदद के लिए आगे आए। MMRDA के माध्यम से उन्होंने आसमा को एक पार्ट टाइम नौकरी और एक घर देने की बात कही है।