
नोट-मोबाइल से हो सकता है कोरोना, जा सकती है जान
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए सरकार लगातार लोगों से कह रहीं है कि वे मास्क लगाएं और नियमित तौर पर हाथों को साफ रखें। लेकिन इसके बाद भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नोट और कागज से कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए सरकार लगातार लोगों से कह रहीं है कि वे मास्क लगाएं और नियमित तौर पर हाथों को साफ रखें। लेकिन इसके बाद भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नोट और कागज से कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) द्वारा विकसित किया गया सैनेटाइजर इन उपकरणों को सैनिटाइज किया जा सकता है। इसके लिए अल्ट्रावायलेट सैनेटाइजर बनाया गया है। इसका पूरा नाम 'डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावायलेट सैनेटाइजर (डीआरयूवीएस)' है। रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। डीआरयूवीएस प्रणाली कैबिनेट में रखी चीजों पर 360 डिग्री से पराबैंगनी किरणें डालता है। एक बार सैनेटाइज हो जाने पर यह प्रणाली स्वयं बंद हो जाती है, इसलिए इसे संचालित करने वाले को उपकरण के पास इंतजार करने या खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती।