ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तारी, फ्लाइट में शराब... महंगे शौक और लग्जरी लाइफ, पहले भी बदनाम हो चुके हैं आनंद गिरी

वीडियो डेस्क। प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौके से पुलिस को 7 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उनके शिष्य आनंद गिरि का भी जिक्र है। वहीं आनंद गिरी (Mahant Anand Giri) ने भी अपनी जान को खतरा बताया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौके से पुलिस को 7 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उनके शिष्य आनंद गिरि का भी जिक्र है। वहीं आनंद गिरी (Mahant Anand Giri) ने भी अपनी जान को खतरा बताया है। आनंद गिरी ने आशंका जताई है कि उनके गुरु नरेंद्र गिरी की तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है। नरेंद्र गिरी की रहस्यमई मौत और 7 पन्नों का सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है। खुद को घुमंतू योगी बताने वाले आनंद गिरि पहले भी विवादों में रह चुके हैं। फिर चाहे वो लग्जरी गाड़ियों का उनका शौक हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तारी। आनंद गिरि की लाइफ कितनी लग्जरी थी उनके ये वायरल हो रहे कुछ फोटोज बता रहे हैं। महंगी गाड़ियों में घूमना, महंगे मोबाइल रखना, कीमती कपड़े पहनना उनका शौक है। उनके भगवा कपड़े की कीमत हजारों में होती थी। वे बुलेट बाइक का भी शौक रखते हैं। बिजनिस क्लास में यात्रा के दौरान शराब पर विवाद हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और फिर गिरफ्तारी हो। आनंद गिरी अपने कई बार विवादों में रह चुके हैं। 

Related Video