DRDO ने आज टेस्ट किए नए हथियार, चीन को दिया जवाब

चीन सीमा पर तनाव के बीच भारत रोज नए-नए हथियारों का टेस्‍ट कर रहा है। डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने मंगलवार को दो खास टेस्‍ट किए। पहले तो ABHYAS का सफल फ्लाइट टेस्‍ट हुआ। फिर MBT अर्जुन टैंक से लेजर-गाइडेड ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (AGTM) का टेस्‍ट फायर किया गया। मिसाइल ने 3 किलोमीटर दूर टारगेट पर एकदम सटीक वार किया और उसे ध्‍वस्‍त कर दिया। AGTM का टेस्‍ट अहमदनगर के आर्मर्ड कॉर्प्‍स सेंटर ऐंड स्‍कूल (ACC&S) की केके रेंज में हुआ। रक्षा मंत्री ने इस उपलब्धि पर DRDO की पूरी टीम को बधाई दी है।

/ Updated: Sep 23 2020, 05:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

चीन सीमा पर तनाव के बीच भारत रोज नए-नए हथियारों का टेस्‍ट कर रहा है। डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने मंगलवार को दो खास टेस्‍ट किए। पहले तो ABHYAS का सफल फ्लाइट टेस्‍ट हुआ। फिर MBT अर्जुन टैंक से लेजर-गाइडेड ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (AGTM) का टेस्‍ट फायर किया गया। मिसाइल ने 3 किलोमीटर दूर टारगेट पर एकदम सटीक वार किया और उसे ध्‍वस्‍त कर दिया। AGTM का टेस्‍ट अहमदनगर के आर्मर्ड कॉर्प्‍स सेंटर ऐंड स्‍कूल (ACC&S) की केके रेंज में हुआ। रक्षा मंत्री ने इस उपलब्धि पर DRDO की पूरी टीम को बधाई दी है।