गाजा से इजराइल पर छोड़े 200 रॉकेट, हमले के बाद भारत में ट्विटर पर ट्रेंड में ये 3 हैशटैग

गाजा से इजरायल पर रॉकेट हमले के बाद भारत में ट्विटर पर तीन हैशटैग #IsraelUnderFire, #IsraelUnderAttack और #IndiaWithIsrael ट्रेंड कर रहे हैं।

/ Updated: Nov 13 2019, 07:48 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गाजा से इजरायल पर रॉकेट हमले के बाद भारत में ट्विटर पर तीन हैशटैग #IsraelUnderFire, #IsraelUnderAttack और #IndiaWithIsrael ट्रेंड कर रहे हैं। कल दिन भर दुनिया भर के लोगों ने  इजरायल और गाजा के बीच बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। गाजा पट्टी से इस्लामिक आतंकवादियों ने 200 से अधिक रॉकेटों से इजरायल पर हमला किया। इसका बदला लेने के लिए इजरायल ने आतंकवादियों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में गाजा में एक आतंकवादी की मौत हो गई और दूसरा सीरिया में लापता बताया जाता है। इस्लामिक आंतकवादियों ने कहा है कि वे इसका बदला लेंगे।


अबू अल-अता और उसकी पत्नी की मौत

एक इजरायली हवाई हमले में पूर्वी गाजा के अपने घर मे सोए हुए अबू अल-अता और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बताया जाता है कि अबू अल-अता ने दक्षिणी इजरायल में रॉकेट हमले करवाए थे और आगे भी हमलों की योजना बना रहा था।इजरायल के रक्षा बलों ने कहा कि अबू अल-अता इजरायल पर दागे गए सैकड़ों रॉकेटों के लिए जिम्मेदार था। इनमें अगस्त महीने में एक संगीत समारोह में रॉकेट दागे गए थे। साथ ही दो सप्ताह पहले इजरायल के नागरिकों को निशाना बनाते हुए कई रॉकेट दागे गए थे।


गाजा के आतंकवादियों ने किए कई हमले

गाजा के आतंकवादियों ने पूरे दिन इजरायल पर रॉकेटों से कई हमले किए, जिनमें कुछ रॉकेट तो तेल अवीव तक पहुंच गए। इजरायल के युद्धक विमानों ने भी इस्लामिक आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम सात आतंकवादी सहित आठ लोग मारे गए हैं।