पीएसएलवी-सी48 के जरिए उपग्रह रीसैट-2बीआर1 लॉन्च, ये है इसकी 6 खूबियां

RISAT की हुई सफल लांचिंग

 

/ Updated: Dec 11 2019, 04:56 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने  देश के एक नए जासूसी उपग्रह आरआइएसएटी-2बीआर 1 (RISAT-2BR1) और नौ विदेशी उपग्रहों को लॉन्‍च कर दिया। इसरो का रॉकेट पीएसएलवी-सी48 (PSLV-C48) ने अपराह्न 3:25 बजे आरआइएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरी। आआइएसएटी-2बीआर1 एक रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह है। इस उपग्रह का भार 628 किलोग्राम है। 


आइये जानते हैं इसकी खूबियां...
रीसैट-2बीआर1 रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है
यह बादलों और अंधेरे में भी साफ तस्वीरें ले सकता है
35 सेमी की दूरी पर स्थित दो चीजों को पहचान लेगा
रीसैट-2बीआर1 पांच साल तक काम करेगा
इससे राडार इमेजिंग कई गुना बेहतर हो जाएगी
इसमें 0.35 मीटर रिजोल्यूशन का कैमरा है
ये सीमावर्ती इलाकों में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखेगा
इसे 578 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा