जानें कौन है 'परशुराम'... जिसकी गणतंत्र दिवस पर पहली बार दिखेगी झलक

वीडियो डेस्क।  गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भारतीय वायुसेना के विंटेज एयरक्राफ्ट बेड़े में 1930 के दशक का एयरक्राफ्ट डकोटा  शामिल हो गया है।  बेंगलूरु से राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने इसे उपहार के तौर पर वायुसेना को दिया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भारतीय वायुसेना के विंटेज एयरक्राफ्ट बेड़े में 1930 के दशक का एयरक्राफ्ट डकोटा शामिल हो गया है। बेंगलूरु से राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने इसे उपहार के तौर पर वायुसेना को दिया है। राजीव ने जिस डकोटा डीसी-3 एयरक्राफ्ट को वायुसेना के लिए खरीदा है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर का इस विशेष विमान से जुड़ाव लाजिमी है। राजीव के पिता एयर कोमोडोर एमके चंद्रशेखर (से.नि.) इस विमान को उड़ा चुके हैं। इसलिए ऐतिहासिक महत्व होने के साथ ही उनका इस विमान के साथ व्यक्तिगत लगाव है। इस विमान ने 1947-48 युद्ध के दौरान सैन्य परिवहन में अहम भूमिका निभाई थी और जम्मू-कश्मीर को बचाया था। इसके बाद बांग्लादेश के गठन में भी इसकी अहम भूमिका रही थी। डकोटा डीसी-3 पहला विमान है जिसे लेह में 11 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर मशहूर वायु योद्धा विंग कमांडर मेहर सिंह ने उतारा था। वायुसेना ने वर्ष 1940 से 1980 तक इसका भरपूर उपयोग किया था। 

Related Video