काम काज छोड़ अयोध्या को सजाने में लगे नगरवासी... देखें घाटों पर कैसे रखे गए हैं 5.51 लाख दिये

वीडियो डेस्क। रामलला की नगरी अयोध्या पर इस बार पूरी दुनिया की नजर है। हो भी क्यों, न जो 492 साल बाद त्रेतायुग जैसा नजारा देखने को अभी से ही मिल रहा है। जी हां तीन दिन चलने वाले इस दीपोत्सव की तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। रामलला की नगरी अयोध्या पर इस बार पूरी दुनिया की नजर है। हो भी क्यों, न जो 492 साल बाद त्रेतायुग जैसा नजारा देखने को अभी से ही मिल रहा है। जी हां तीन दिन चलने वाले इस दीपोत्सव की तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। अयोध्या में चारों ओर रोशनी और माहौल में उमंग दिख रही है। बता दें कि 13 नवंबर को अयोध्या में मुख्य कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसे लेकर तमाम तैयारियां, सजावट पूरी की जा चुकी है। खबर है की सीएम शाम को पहला दीपक जलाएंगे। इसके बाद 40 मिनट 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे। प्रयास होगा कि पांच मिनट तक लगातार जलते रहें, ताकि गिनीज बुक में नया रिकॉर्ड दर्ज हो सके। आइये आपको दिखाते हैं दिवाली से पहले अयोध्या की झलक। 

Related Video