अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के लिए भरी उड़ान, 11:40 पर परिवार सहित पहुंचेंगे अहमदाबाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। ट्रंप अगले दिन भारत पहुंच जाएंगे। अहमदाबाद में 11 बजकर 40 मिनट पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करेंगे। उनका यह पूरा दौरा लगभग 36 घंटे का है।  

/ Updated: Feb 23 2020, 08:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। ट्रंप अगले दिन भारत पहुंच जाएंगे। अहमदाबाद में 11 बजकर 40 मिनट पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करेंगे। उनका यह पूरा दौरा लगभग 36 घंटे का है।  

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प 24 फरवरी को 12 बजे भारत आएंगे। वे अगले दिन यानी 25 फरवरी को रात 10 बजे अमेरिका के लिए रवाना होंगे। यानी उनका यह दौरा करीब 36 घंटे का है। 24 फरवरी को ट्रम्प अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अगुआई करेंगे। यहां से वे मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। स्टेडियम तक ट्रम्प और पीएम मोदी 22 किलोमीटर का रोड शो होगा। रास्ते में ट्रम्प और मेलानिया साबरमती आश्रम जाएंगे।