हत्या, रेप, आगजनी... चुनावों के बाद बंगाल में हिंसा, मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले नड्डा

वीडियो डेस्क। बंगाल में चुनावी हिंसा को बावजूद तृणमूल कांग्रेस की लीडर ममता बनर्जी की खामोशी को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को  फोन करके कानून और व्यवस्था कि स्थिति पर चिंता और दुख व्यक्त किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बंगाल में चुनावी हिंसा को बावजूद तृणमूल कांग्रेस की लीडर ममता बनर्जी की खामोशी को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन करके कानून और व्यवस्था कि स्थिति पर चिंता और दुख व्यक्त किया। बता दें कि तृणमूल कार्यकर्ता भाजपाइयों को निशाना बना रहे हैं। भाजपा कार्यालयों में आग लगाई जा रही है। हिंसा में 11 लोगों की मौत की खबर है। आरोप यहां तक लग रहे हैं कि TMC कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ी महिलाओं के साथ रेप कर रहे हैं। इस मामले को लेकर ममता बनर्जी निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर इसकी तुलना कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरसंहार और सिख विरोधी दंगों से की जा रही है। इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य से जवाब मांगा है। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। भाजपा नेताओं ने इस हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की है।

Related Video