5 वायरल खबरें: इन 3 ट्रेनों में अब 35 रुपए की चाय-140 रुपए का मिलेगा नाश्ता

सोशल मीडिया पर ब्राजील का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक 10 साल का बच्चा स्टोर में अपना होमवर्क कर रहा है। इंटरनेट नहीं होने की वजह से ये बच्चा शॉपिंग मॉल एक शॉप में पहुंचा। बच्चे को स्टोर से बाहर नहीं निकाला गया था, बल्कि स्टोर कर्मचारी ने काम को पूरा करने के लिए गैजेट और वाईफाई का उपयोग करने की परमिशन देदी। सोशल मीडिया पर बच्चे और शॉप वर्कर की तारीफ हो रही है। 

/ Updated: Nov 15 2019, 07:49 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

स्टूडेंट को होमवर्क करने के लिए शॉप वर्कर ने दे दिया नेट और टैबलेट 
सोशल मीडिया पर ब्राजील का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक 10 साल का बच्चा स्टोर में अपना होमवर्क कर रहा है। इंटरनेट नहीं होने की वजह से ये बच्चा शॉपिंग मॉल एक शॉप में पहुंचा। बच्चे को स्टोर से बाहर नहीं निकाला गया था, बल्कि स्टोर कर्मचारी ने काम को पूरा करने के लिए गैजेट और वाईफाई का उपयोग करने की परमिशन देदी। सोशल मीडिया पर बच्चे और शॉप वर्कर की तारीफ हो रही है। 

इंदौर टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज मंयक ने जड़ा दोहरा शतक, रिकॉर्ड में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा
भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा। मयंक ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर में दूसरी बार दोहरा शतक लगाया। अपनी पारी में मयंक ने कई रिकॉर्ड बनाए और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया।। मयंक अपनी सफलता के लिए अपनी पत्नी को लकी मानते हैं। मंयक ने बताया कि आशिता के साथ शादी करने के बाद ही मयंक का करियर चमका और उन्होंने बल्ले के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए मयंक ने सिर्फ आठ मैचों में ही दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया है। 

ट्रेनों में महंगा हुआ खाना पीना, 35 रुपये की चाय और 140 रुपये का मिलेगा नाश्ता
भारतीय रेल में अब खाना-पीना महंगा हो गया है। IRCTC की 14 नवंबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, रेल मंत्रालय ने राजधानी,शताब्दी, दुरंतों और स्टैंडर्ड मील्स में कैटरिंग सेवाओं के मीन्यू और टैरिफ में संशोधन किया है नई दरों के मुताबिक, राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में एक कप चाय के लिए 35 रुपए लिए जाएंगे, जबकि दुरंतों ट्रेनों की स्लीपर बोगी में इसकी कीमत 15 रुपए होगी। वहीं, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी गाड़ियों के सेकेंड एसी और थर्ड एसी में चाय 20 रुपए में दी जाएगी। 

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, कैफे में बेची जा रही फ्रेश ऑक्सीजन
दिवाली में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस प्रदूषित हवा से निजात दिलाने के लिए एक शख़्स ने  एक अनोखा Cafe खोला है।  
दिल्ली के साकेत में खुला Oxy Pure Cafe 15 मिनट के लिए शुद्ध ऑक्सिजन देता है। ये हवा 7 अलग अरोमा, लेमग्रास, ओरेंज, सिनामन, और लैवेंडर में उपलब्ध है। 15 मिनट के फ़्रेश ऑक्सिजन की क़ीमत है 299 रुपए है।  

दलित को खंभे में बांधकर जानवरों की तरह पीटा, पीने के लिए पानी मांगा तो जबरन पिलाया पेशाब
 पंजाब में एक अमानवीय घटना सामने आई। यहां दबंगों ने विवाद के बाद दलित युवक को न सिर्फ पीटा बल्कि पानी मांगने पर पेशाब भी पिलाया। शर्मसार करने वाली ये घटना  संगरूर जिले की है। यहां के  डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि संगरूर से 55 किमी दूर लेहरा के पास एक गांव में जगमेल सिंह को पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने उठा लिया था। कुल चार आरोपी हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।