5 वायरल खबरें: केरल में फल बेचने वाला 200 गरीबों को रोज खिलाता है खाना
बैन के बाद पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमाया अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया है। रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी ने 39 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर असम के खिलाफ मुंबई ने 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में असम की टीम 8 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। मुकाबला मुंबई ने 83 रन से अपने नाम किया।
डेप टेस्ट में फेल होने की वजह से पृथ्वी शॉ पर 8 महीने क्रिकेट खेलने का प्रतिबंध लगाया गया था। 16 नवंबर को उनके उपर लगाया गया बैन खत्म हुआ है
बैन के बाद पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमाया अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया है। रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी ने 39 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर असम के खिलाफ मुंबई ने 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में असम की टीम 8 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। मुकाबला मुंबई ने 83 रन से अपने नाम किया।
डेप टेस्ट में फेल होने की वजह से पृथ्वी शॉ पर 8 महीने क्रिकेट खेलने का प्रतिबंध लगाया गया था। 16 नवंबर को उनके उपर लगाया गया बैन खत्म हुआ है
केरल में फल बेचने वाला 200 गरीबों को रोज खिलाता है खाना
केरल में त्रिशुर में बस शेल्टर पर हर दिन दोपहर में 2 बजे बेसहारा लोगों को खाना खिलाया जाता है। इस नेक काम की शुरुआत एक फल विक्रेता जैसन पॉल ने की और आज उनकी इस मुहिम में बहुत से लोग जुड़े हुए हैं। 37 साल के जैसन पॉल के मुताबिक उन्हें इस काम की मदर टेरेसा से प्रेरणा मिली है। हर दिन 175 से लेकर 200 लोग बस स्टैंड पर खाना खाने आते हैं।
क्लास में मारपीट करने लगे छात्रों को स्कूल ने किया सस्पेंड
नाइजीरिया मेंफेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में छात्रों ने किसी बात को लेकर बहुत विवाद किया। ये मारपीट करने लगे। स्कूल प्रशासन ने इस मामले में 100 स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने आगे के लिए सभी स्कूलों के छात्रों के लिए चेतावनी जारी कर कहा कि अगर कोई स्कूल में छात्र लड़ता नजर आया तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।
5 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हाथी को वन विभाग ने पकड़ा
असम के गोअल्परा जिले में पांच लोगों को मौत के घाट उतार चुका खूंखार हाथी को वन विभाग की टीम ने आखिरकार पकड़ लिया है। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ड्रोन और पालतू जानवरों की मदद से हाथी पर काबू पाया है। हाथी ने पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसे लोग देन के नाम से बुलाने लगे। फिलहाल हाथी का इलाज वन विभाग की देखरेख में है किया जा रहा है।