देखें शॉकिंग CCTV फुटेज: जब मौत देखकर कुत्ता भी बन गया 'शेर'

सामने अगर मुसीबत हो, तो साहस दिखाना ही पड़ता है। ऐसा ही गुजरात के अहमदाबाद में देखने को मिला। अपने सिर पर मौत मंडराते देख एक पालतू कुत्ता भी मानों 'शेर' बन गया।

Share this Video

अहमदाबाद. यह वीडियो एक कुत्ते के 'शेर' बन जाने का है। हुआ यूं कि एक पालतू कुत्ता घर के बाहर दरवाजे पर सो रहा था। तभी वहां एक तेंदुआ पहुंचा। तेंदुआ दबे पांव कुत्ते के पास पहुंचा और झटके से उसकी गर्दन दबोच ली। इससे पहले कि तेंदुआ उसे घसीटकर अपने साथ ले जाता, कुत्ता फड़फड़ाते हुए उठा और तेंदुआ पर पलटवार कर दिया। एक बारगी तो तेंदुआ भी कुत्ते के डर से भागता दिखाई पड़ा। कुछ देर कुत्ता तेंदुए को देखता रहा। हालांकि फिर वहां से भागने में ही समझदारी दिखाई। तेंदुआ भी उसके पीछे गया, लेकिन फिर कुत्ते को नहीं पकड़ सका। यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल है। लोग कुत्ते की मालिक की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुत्ते को घर के अंदर रख सकते थे।

Related Video