कोविड सेंटर में आग का तांडव, जिस हालत में थे उसी में भागने लगे कोरोना मरीज, दखें भयावह वीडियो
वीडियो डेस्क। गुजरात के राजकोट जिले के एक कोविड सेंटर में गुरुवार को आग लगने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं कई बुरी तरह झुलस गए।
वीडियो डेस्क। गुजरात के राजकोट जिले के एक कोविड सेंटर में गुरुवार को आग लगने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं कई बुरी तरह झुलस गए। हादसा आनंद बंगला चौराहा स्थित उदय शिवानंद कोविड सेंटर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुआ। यहां 33 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। घटना की वजह मशीनरी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। घायल और सुरक्षित बचे मरीजों को दूसरे कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। हादसे में रामसिंहभाई, नितिनभाई बदानी, रसिकलाल अग्रावत, संजय राठौर और केशुभाई अकबरी की मौत हो गई। बता दें कि शिवानंद अस्पताल में कोविड सेंटर खोलने की अनुमति सितंबर में ही मिली थी। हैरानी की बात है कि गुजरात में अगस्त से यह अब तक यह चौथी घटना है। इससे पहले 6 अगस्त को अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जामनगर के जीजी अस्पताल में 25 अगस्त को शॉर्ट सर्किट से आईसीयू में आग लग गई थी। सितंबर में वडोदरा के सयाजी अस्पताल के आईसीयू-2 वार्ड में भी आग लगने की घटना सामने आई थी।